
शिमला (हि.स.) । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार राम भरोसे चल रही है। कांग्रेस केवल सत्ता में बने रहने के लिए कार्य कर रही है, जबकि जनहित से उसका कोई लेना-देना नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा गुरुवार को बिलासपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। नड्डा ने कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टी अब केवल भाई, बहन और माता तक सीमित रह गई है और इसके पास कोई ठोस नीति नहीं है। नड्डा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर केंद्र से मिले धन के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमने मकान और सड़क निर्माण के लिए धनराशि भेजी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस धन को वेतन और पेंशन देने में खर्च कर दिया । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि सत्ता गलत हाथों में चली जाती है तो ऐसा ही होता है। भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश में हाल ही में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता जब चाहे हिमाचल प्रदेश में घूमने फिरने आ जाते हैं, लेकिन जब जनता को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब कोई नहीं आता । उन्होंने दावा किया कि संकट की घड़ी में भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर और वे स्वयं तीन-तीन बार प्रदेश में आए और केंद्र से राहत राशि भी दिलाई। नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता अनपढ़ के अनपढ़ ही हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं, आंखें ठीक कर सकता हूं, लेकिन रोशनी नहीं दे सकता । अब कांग्रेस को कुछ दिखता ही नहीं है तो इसमें हमारी क्या गलती ? – शेष पृष्ठ दो पर
