कोकराझाड़ (विभास ) । आज कोकराझाड़ में हुए एक समवादमेल के माध्यम से अल बि टी आर बासफोर समाज सेवा समिति के सभापति बिशाल बासफोर, परदेसी बासफोर, उकील बासफोर, खोभारी बासफोर सहित कई बासफोर समिति के सभापति सचिव ने संयुक्त रूप से एक संवादमेल का आयोजन किया । इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से कहा कि असम राज्य सफाई कर्मचारी आयोग (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अध्यक्ष बैजनाथ बासफोर कोकराझाड़ में दो दिवसीय दौरा पर जिले के सफाई कर्मचारियों की समस्यायों की समाधान को लेकर जगह जगह जाकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कई अधिकारियों अधिकारियों से मिले। इसी बीच भीम बास्फोर ने असम राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ बास्फोर के कोकराझाड़ दौरा के विरुद्ध में एक स्थानीय समाचार में न्यूज प्रकाशित हुआ है। जो सारे कोकराझाड़ जिले के बासफोर सफाई कर्मचारी संगठन इस समाचार का खंडन करते हैं। हम सारे कोकराझाड़ के बासफोर संगठन के लोग असम राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ बासफोर के साथ खड़े हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत विश्व शर्मा को असम राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में बैजनाथ बासफोर को अध्यक्ष पद देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हैं।