
होजाई (निसं)। असमिया गमछा असमिया जाति की श्रद्धा, राष्ट्र प्रेम, सम्मान और गरिमा का प्रतीक है। इस संसाधन की विशेषताओं और अस्तित्व का संरक्षित रखना प्रत्येक असमिया का दायित्व और नैतिक कर्तव्य है । असम के गमछे को पहले ही जीआई टैग (भौगोलिक) मान्यता प्राप्त हो चुका है जो गर्व की बात है । अब असमिया गमछा का उत्पादन केवल असम में ही किया जाएगा तथा केवल असम में उत्पादित गमछा ही खरीदा और बेचा जा सकेगा। भारत सरकार के हस्तशिल्प उत्पादकों का संरक्षण अधिनियम 1985 के तहत मशीनों से उत्पादित असमिया गमछे की असम में खरीद व बिक्री पर प्रतिबंध है । इस निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला आयुक्त की सलाह पर सहायक निदेशक हस्तशिल्प और वस्त्र विभाग होजाई द्वारा एक प्रचार माध्यम से लोगों से आवाहन किया गया है कि स्थानीय कारीगरों द्वारा उत्पादित हाथ से बने हुए गमछा का उपयोग करके उनका मनोबल बढ़ाए और आर्थिक रूप से उन्हें लाभान्वित करें ।
