गुवाहाटी/होजाई/नगांव( विभास ) । होजाई के सांवरिया भक्त मंडल के बैनरतले आज श्याम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल निशान पद यात्रा निकाली गई। उक्त अवसर पर आयोजित विशाल निशान पद यात्रा का शुभारंभ होजाई थाना के प्रभारी दंडाधर चौधरी द्वारा श्याम ध्वज दिखाकर किया गया। इस दौरान निशान पदयात्रा में भारी संख्या में मातृशक्ति, बच्चे, युवा एवं पुरुष हाथों में श्याम ध्वज लिये जय श्री श्याम के नारों के साथ आगे-आगे बढ़ रहे थे । इस संवाददाता से बात करते हुए सांवरिया भक्त मंडल के ललित बोड़ा ने बताया की निशान यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर कृष्णा नगर, कॉलेज रोड, केडिया रोड से नया बाजार के श्री बालाजी दुर्गा बाबोसा मंदिर तक पहुंची। उन्होंने बताया कि देवउठनी एकादशी के दिन बाबा श्याम का जन्मोत्सव सभी श्याम प्रेमी हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। उन्होंने आगे जानकारी दी कि बुधवार को सांय के समय बाबा की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी। जिसमें भक्त बारी- बारी से बाबा का जयकारा लगाते हुए ज्योत लेंगे तत्पश्चात भव्य भजन संध्या मेरे श्याम आएंगे का आयोजन किया जाऐगा जिसमें सिलीगुड़ी से आमंत्रित कलाकार आयुष और पीयूष व गोलाघाट से हर्षित खेतान उपस्थित रहकर बाबा के दरबार में भजनों की गंगा बहाएंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सांवरिया भक्त मंडल के सभी सदस्यों ने सभी श्याम भक्तों से अनुरोध किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में उक्त धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर हारे के सहारे बाबा श्याम का आशीर्वाद लें एवं घर में सुख, शांति व समृद्धि हेतु प्रार्थना करें व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। गुवाहाटी से हमारी संवाददाता के अनुसार गांधी बस्ती स्थित शुभम एलिट सोसाइटीज के श्याम भक्तों ने श्याम भरोसे नामक संस्था के बैनर तले श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्याम निशान यात्रा निकाली। जो गांधी बस्ती से नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होते हुए श्याम मंदिर में समापन हुई। नगांव से हमारे संवाददाता के अनुसार कलयुग अवतारी श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री श्याम परिवार नगांव के तत्वावधान में आज विशाल श्याम निशान यात्रा निकाली गई । सुसज्जित रथ पर बाबा श्री श्याम का दरबार बैठाया गया और पूजा अर्चना के बाद ज्योति प्रज्वलित की गई। श्री श्याम निशान की पूजा करने के बाद सभी निशान यात्रीयो ने जयोति में अपनी अपनी आहुति प्रदान कर श्रद्धा-भाव बाबा को व्यक्त किया और अपनी मनोकामना प्रगट की । बढ़मपुर स्थित विश्वविख्यात महामृत्युंजय मंदिर से श्री श्याम निशान यात्रा आरंभ हुई और तीन पडाव में विश्राम करते हुए संध्या आरती से पहले खुटिकटीया स्थित श्री श्याम धाम मंदिर पहुच कर सभी भक्तो ने निशान श्री श्याम बाबा को अर्पित किया। इससे पहले प्रातः 9 बजे निशान यात्रा श्री महामृत्युंजय मंदिर से जय श्री श्याम के जयकारो के साथ नगांव श्री श्याम धाम के लिए रवाना हुई। आगे आगे सुसज्जित रथ पर बाबा का दरबार, पिछे पिछे भक्तगण निशान लेकर नाचते झुमते चल रहे थे। कुल 14 किलोमीटर की यात्रा में पहला पडाव युरियगांव पेट्रोल पंप पर था। यहां सभी यात्रीयो के लिए जलपान की वयवस्था थी। दूसरा पडाव बजरंग आटो कार वर्ल्ड में था । यहा सभी ने भोजन लिया व व्रत धारियो के लिए फलाहार की व्यवस्था थी। तीसरा पडाव हैबरगांव स्थित सेठ लालचंद तोदी विवाह भवन में था। यहां से यात्रा आगे बढते हुए श्री श्याम धाम मंदिर पहुंची। इस समय श्री श्याम नाम के जयकारो से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया । तत्पश्चात मंदिर में संध्याकालिन आरती हुई । बाबा श्री श्याम के जन्मोत्सव पर आज मंदिर जगमग लाइटो की रोशनी से जगमगा रहा था। बाबा का व मंदिर का फुलो से भव्य श्रृंगार आकर्षित कर रहा था। आरती के बाद श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में भजनो का विशेष कार्यक्रम आरम्भ हुआ। इस भजन कार्यक्रम में मुबंई से प्रमोद त्रिपाठी और लाडनु (राजस्थान) से कृष्णा दोलावत को आमंत्रित किया गया था। भजनो के कार्यक्रम में भक्तगण भावविभोर होकर नाच रहे थे । रात्रि प्रसाद की व्यवस्था भी मंदिर परिसर में श्री श्याम सेवा समिति की ओर से की गई थी। समाचार भेजे जाने तक आमंत्रित कलाकारो द्वारा भजनो का कार्यक्रम चल रहा था।