राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रेक्टर चालक की मौत, जांच शुरु
राजगढ़, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में ट्रेचिंग ग्राउंड के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेक्टर चालक 45 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे-52 स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेक्टर चालक अमजद (45) पुत्र यासीन खान निवासी उकावता थाना सुनेरा जिला शाजापुर की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक खेत में हकाई करने के लिए ट्रेक्टर उकावता गांव ले जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।