रंगिया (विभास)। हर वर्ष की तरह इसबार भी श्री शक्ति सेवा समिति, रंगिया द्वारा स्थानीय श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ श्री श्री बाबा रामदेव जी दशमी का आयोजन किया गया है। आगामी 13 सितंबर, शुक्रवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत संध्या 6.30 से बाबा की पूजा प्रारम्भ, संध्या 7 बजे ज्योत प्रज्ज्वलन, आरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। वहीं संध्या 7.30 बजे छप्पन भोग और इसके पश्चात रात्रि 9.00 बजे से स्थानीय श्री बजरंग भजन मंडली के कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन होगा। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष रामअवतार लुंडिया, सचिव प्रदीप अग्रवाल और कोषाध्यक्ष दिलीप जाजोदिया द्वारा दी गई है। इस मौके पर समिति के सदस्य संजय अग्रवाल, राजकुमार मौर संजय मौर, अनूप जाजोदिया, प्रदीप जाजोदिया, रमेश बजाज, नरेश सरावगी द्वारा सभी भक्तों की उपस्थिति और मार्गदर्शन की कामना की गई है।