रंगिया (निसं) । पंचायत चुनाव से पहले रंगिया में सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी का विशाल बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया। सोमवार को आयोजित इस बूथ सम्मेलन का उद्देश्य नंबर 31 रंगिया विधानसभा क्षेत्र के तहत नवगठित बूथ समितियों कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रिय बनाना है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता की मौजूदगी में आयोजित बूथ सम्मेलन में नवगठित बूथ कमेटी अध्यक्षों का गर्मजोशी स्वागत किया गया। पार्टी के उत्तर कामरूप जिला अध्यक्ष सुबल पाल तथा अन्य नेतृत्व द्वारा आयोजित सम्मेलन में 256 से अधिक बूथ समिति पदाधिकारी व नेताओं के साथ उपस्थित थे । कांफ्रेंस के अंत में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता ने कहा कि भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाने के उद्देश्य से 1 सितंबर से विभिन्न अवसरों पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। नवनियुक्त विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर पार्टी के काम में तेजी लाने के रूप में हाल ही में बूथ सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। इस बीच पंचायत चुनाव 2025 की शुरुआत में होंगे और बूथ स्तर से चुनाव क्षेत्र को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। वही पंचायत चुनाव में दलीय प्रतीक नहीं होने के संदर्भ में श्री कलिता ने कहा कि निचले स्तर पर प्रतीक नहीं होने पर मतभेद कम होते है। क्षमता बिकेंद्रीकरन के तृणमूल स्तर ही पंचायत व्यवस्था होने की बात कहते हुए श्री कलिता ने कहा कि प्रतीक नहीं होने पर समाज के समल लोग चुनाव में भाग लेने हेतु आगे आते है।