रंगिया (निसं)। रंगिया पुलिस ने आज आठ ग्राम संदिग्ध ड्रग्स सहित दो युवकों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान बिकी अली (21) तथा मनोवर हुसैन (22) के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार निकटवर्ती तामुलपूर जिले के भवरागुड़ी निवासी बताए गए है। पुलिस ने तलाशी में इनके पास से छह कंटेनर में भर्ति 8 ग्राम संदिग्ध ड्रग्स बरामद किया है। फिलहाल पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है।