रंगिया : पत्रकार बिपुल कलिता ने पेश किया मानवता का सुंदर उदाहरण

रंगिया : पत्रकार बिपुल कलिता ने पेश किया मानवता का सुंदर उदाहरण
रंगिया : पत्रकार बिपुल कलिता ने पेश किया मानवता का सुंदर उदाहरण

रंगिया (विभास) । सारथी शांति निवास के संचालक तथा संवाददाता बिपुल कलिता ने लगातार नेक कार्य करते हुए शुक्रवार को एकबार फिर मानवता की मिशाल कायम की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगिया नगर के वार्ड नंबर 2 स्थित इस्लामपुर में पिछले कुछ दिनों से करीब 50 वर्षीय एक अनजान व्यक्ति बीमारी की हालत में एक बरामदे पड़ा था। बताया गया है कि इस दौरान कुछ स्थानीय युवकों द्वारा उसके खाने पीने की व्यवस्था की जाने के बाद भी व्यक्ति की बीमारी ठीक नहीं हो रही थी । आखरिकार बिस्वजीत कर्मकार नामक एक स्थानीय युवक ने मामले की जानकारी सारथी शांति निवास के संचालक तथा संवाददाता बिपुल कलिता क दी। इसके बाद तुरंत ही कलिता ने घटनास्थल पर पहुंचकर मानवता का एक सुंदर उदाहरण पेश किया। कलिता ने रंगिया थाने के नगर परिदर्शक बिष्णुज्योति बोरा की सहायता से उक्त बीमार व्यक्ति को बचाकर रंगिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा पीड़ित व्यक्ति के लिए इंजेक्शन और सेलाइन आदि की भी व्यवस्था कराई। सारथी शांति निवास के संचालक बिपुल कलिता और रंगिया पुलिस के इस महान कदम की लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की गई है।

रंगिया : पत्रकार बिपुल कलिता ने पेश किया मानवता का सुंदर उदाहरण
रंगिया : पत्रकार बिपुल कलिता ने पेश किया मानवता का सुंदर उदाहरण