रंगिया : नेहरू युवा केंद्र कामरूप के सौजन्य से एक पेड़ मां के नामशीर्षक कार्यक्रम आयोजित

रंगिया (विभास)। केंद्रीय सरकार खेल और युवा कल्याण मंत्रालय के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र, कामरूप द्वारा बुधवार को एक पेड़ मां के नाम नामक एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वेच्छा सेवी संस्था समृद्धि के सहयोग से 1 नवंबर से 7 नवंबर तक विभिन्न स्थानों में चल रहे इस जागरूकता कार्यक्रम के अंश स्वरूप आज रंगिया के मानवेंद्र शर्मा बालिका महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी अध्यक्षा प्रसन्न दास वैश्य, नेहरू युवा केंद्र कामरूप के गाणनिक अधिकारी गोपीनाथ दास, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षक हितेंद्र शर्मा, अध्यापक डॉ. मनोज गोस्वामी, विद्याज्योति शिशु निकेतन के मुख्य शिक्षक भास्कर कलिता आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । अध्यापक डॉ. हबीबुल हक और समृद्धि के सचिव दीकेन डेका द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में सौ से भी अधिक छात्र- छात्राओं को पौधरोपण और वृक्ष संरक्षण की आवश्यकता के बारे मे बताया गया तथा इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा एक पेड़ मां के नाम शीर्षक स्लोगन द्वारा लोगों को वृक्षारोपण और वृक्ष संरक्षण का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के भाग के रूप में विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण पर आधारित प्रश्नों के साथ एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसके समानांतर रूप से महाविद्यालय प्रांगन में 20 पौधे भी लगाए गए।

Skip to content