रंगिया (विभास)। राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ रंगिया में भी रास महोत्सव का व्यापक आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में रंगिया के दीपतेश्वरी आंचलिक हरि मंदिर प्रांगण में 10 दिवसीय कार्यक्रमों के साथ इसवर्ष 49वां आयोजन विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों के साथ किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ दीप्तेश्वरी आंचलिक हरिमंदिर समिति के अध्यक्ष नृपेन चंद्र नाथ द्वारा ध्वजारोहण और आयोजन समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष विद्याधर कलिता द्वारा स्मृति तर्पण और विभिन्न आमंत्रित अतिथियों तथा स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पिछले पंद्रह नवंबर को किया गया। इसवर्ष महोत्सव की स्वर्ण जयंती का स्वागत वर्ष होने के कारण आयोजकों और भक्तों में और भी अधिक उत्साह देखा जा रहा है। उद्घाटन समारोह और रास उत्सव के पहले दिन सहित यहां रोजाना लाखों भक्तों की भीड़ देखी जा रही है । आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महोत्सव का आयोजन इसबार भी कई लाखों रुपयों की लागत से किया जा रहा है। विभिन्न साज-सजावट के साथ विद्युतिक कला कौशल और आर्कषक मूर्तियां महोत्सव के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। महोत्सव के 10 दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत पूजा- अर्चना, नाम-प्रसंग, भागवत पाठ, आतिशबाजी, नृत्य प्रतियोगिता, गामोछा मिनी थियेटर का नाटक प्रदर्शन, आवाहन थियेटर का प्रदर्शन, नागरा नाम प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये जा रहे है। मालूम हो कि दीप्तेश्वरी रास महोत्सव का समापन आगामी कल यानी 24 नवम्बर को किया जगा वहीं दीपतेश्वरी आंचलिक हरि मंदिर के अध्यक्ष नृपेन चन्द्र नाथ, उपाध्यक्ष महेंद्र महंतो और माधव चंद्र नाथ, मुख्य सचिव गोरांगो कुमार नाथ, सह सचिव परेन चंद्र नाथ, कोषाध्यक्ष निरंजन डेका तथा महोत्सव आयोजन समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष विद्याधर कलिता, मुख्य सचिव दिनेश कलिता, सह सचिव ध्रुव ज्योति कलिता सहित समिति के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति और सहयोगिता के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया है।