रंगिया के आसू कार्यालय में फिर से चोरी

रंगिया के आसू कार्यालय में फिर से चोरी
रंगिया के आसू कार्यालय में फिर से चोरी

रंगिया ( विभास ) । अखिल असम छात्र संघ (आसू) की रंगिया आंचलिक छात्र संघ के कार्यालय में फिर एकबार चोरी होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार चोर प्रात: अंधेरे में कार्यालय कार्यालय की शीत तापमान नियंत्रण मशीन सहित विभिन्न कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। वहीं इसके बाद संस्था के पदाधिकारियों ने घटना के बारे में पुलिस को अवगत कराया है।

रंगिया के आसू कार्यालय में फिर से चोरी
रंगिया के आसू कार्यालय में फिर से चोरी
Skip to content