रंगिया ( विभास) । रंगिया के मोरानजना स्थित सशस्त्र सीमा बल प्रांगण में क्षेत्रक मुख्यालय एवं 24वीं वाहिनी के समस्त बल कर्मियों एवं उनके परिवार जनों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता दुर्गा का पूजन एवं नवरात्री उत्सव मनाया गया। इस दौरान क्षेत्रक मुख्यालय, रंगिया के उप- महानिरीक्षक राजीव राणा और 24वीं वाहिनी के कमांडेंट दीपक सिंह द्वारा उपस्थित सभी बल कर्मियों व उनके परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत 24वीं वाहिनीं के प्रांगण में स्थित मंदिर में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें समस्त बल कर्मियों और उनके परिवारजनों ने प्रसाद ग्रहण किया । इसके अलावा मुख्यालय प्रांगण में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंर्तगत बल कार्मिकों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम और दौरान बच्चों के बीच चित्रांकन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, प्रतियोगिता में बल कार्मिकों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं कार्मिकों ने तंबोला खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर बल क्षेत्रक मुख्यालय के उप-महानिरीक्षक राजीव राणा ने विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान बल क्षेत्रक मुख्यालय के उप महानिरीक्षक राजीव राणा, बल की 24वीं वाहिनी के कमांडेंट दीपक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी जसवीर सिंह, उप कमांडेंट (संचार) प्रमोद कुमार, उप कमांडेंट विश्वनाथ मिश्रा, सहायक कमांडेंट लालसंगलूर, और संदीक्षा परिवार एवं समस्त बलकर्मी मौजूद रहे।