जलपाईगुड़ी (हि.स.) । यात्रियों से भरी एक बस का पहिया खुल जाने से दुर्घटना का शिकार हो गया है। इस घटना में दर्जनों यात्री घायल हुए हैं। घटना सिलीगुड़ी- जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के तालमा इलाके में शनिवार दोपहर की है। सूत्रों के अनुसार आज एक यात्री बस सिलीगुड़ी से कूचबिहार की तरफ जा रही थी। तभी तालमा संलग्न इलाके में यात्री बस का आगे का पहिया खुल गया । जिससे बस सड़क किनारे जलाशय में पलट गया। घटना में दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर, घटना की खबर पाकर राजगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लिया।