मुख्यमंत्री ने डिलीवरी बॉय को न्याय दिलाने का कर्नाटक सरकार से किया अनुरोध
गुवाहाटी। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने डिलीवरी एजेंट की पिटाई मामले को लेकर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से शख्स की सुरक्षा और न्याय की अपील की है । हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि डिलीवरी एजेंट का
उत्पीड़न काफी परेशान करने वाला है और ये काफी चिंताजनक है। इसके साथ ही उन्होंने डिलीवरी एजेंट को सुरक्षा देने की अपील करते हुए कहा कि मैं कर्नाटक के
मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि शख्स को पर्याप्त सुरक्षा और न्याय मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक में एक 8 साल की बच्ची ने असम के डिलीवरी एजेंट पर खुद को किडनैप करने और जबरन
छत पर ले जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया |