मुंबई से आया मेरा दोस्त के लिए हां कहने अभिषेक ने लगाए थे छह महीने

मुंबई से आया मेरा दोस्त के लिए हां कहने अभिषेक ने लगाए थे छह महीने
मुंबई से आया मेरा दोस्त के लिए हां कहने अभिषेक ने लगाए थे छह महीने

मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में निर्देश- क अपूर्वा लखिया ने एक पुराने किस्से को साझा किया, जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म मुंबई से आया मेरा दोस्त के लिए अभिनेता अभिषेक बच्चन को लीड रोल ऑफर किया था। अपूर्वा लखिया ने बताया कि पहलाज निहलानी के बेटे विक्की निहलानी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की पेशकश की थी। जब उन्होंने अभिषेक से संपर्क किया, तो अभिनेता को स्क्रिप्ट पसंद आई, लेकिन फिल्म को लेकर बातचीत छह महीने तक चलती रही। इस दौरान अपूर्वा को लगने लगा कि अभिषेक फिल्म के लिए हां कर देंगे, क्योंकि कई बार मुलाकात हो चुकी थी। उन्होंने इस मुलाकातों का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया कि पहले अभिषेक ने सिर्फ पानी ऑफर किया, फिर कैप्पुचीनो, फिर ड्राई फ्रूट्स, और जब सैंडविच ऑफर किया तो लगा कि फिल्म फाइनल हो जाएगी। हालांकि, छह महीने बाद अभिषेक ने फिल्म करने से मना कर दिया। इस पर अपूर्वा बेहद नाराज हो गए और स्क्रिप्ट छीनकर वहां से चले गए। एक हफ्ते बाद, अभिषेक के सेक्रेटरी का फोन आया और उन्होंने अपूर्वा को घर बुलाया । जब अपूर्वा पहुंचे तो इस बार सिर्फ पानी ऑफर किया गया। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने पूछा, क्या तुम मुझसे नाराज हो ? इस पर अपूर्वा ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह नाराज हैं, क्योंकि उन्होंने छह महीने फिल्म के लिए इंतजार किया और किराए तक की चिंता करनी पड़ी। अपूर्वा के इस जवाब के बाद अभिषेक ने कुछ देर सोचा और फिर पूछा, तुम फिल्म कब शुरू करना चाहते हो? यह सुनकर अपूर्वा को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन यहीं से दोनों के बीच एक गहरी दोस्ती की शुरूआत हुई। अपूर्वा ने कहा कि अभिषेक ने उनकी ईमानदारी और स्टैंड लेने की आदत को पसंद किया और इस वजह से उन्होंने फिल्म करने का फैसला किया।

मुंबई से आया मेरा दोस्त के लिए हां कहने अभिषेक ने लगाए थे छह महीने
मुंबई से आया मेरा दोस्त के लिए हां कहने अभिषेक ने लगाए थे छह महीने