माहेश्वरी सभा का रंगारंग होली उत्सव संपन्न

माहेश्वरी सभा का रंगारंग होली उत्सव संपन्न
माहेश्वरी सभा का रंगारंग होली उत्सव संपन्न

गुवाहाटी (विभास) । माछखौवा प्रयागज्योती आईटीए सेंटर में माहेश्वरी सभा गुवाहाटी का होली उत्सव 2025 समाज मिलन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। प्रवेश द्वार पर सभी समाज बंधुओं का ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते कुंकुम गुलाल का तिलक लगा ठंडाई के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वांग प्रतियोगिता के साथ हुई, दो वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में 4 से 7 की उम्र तथा दुसरे वर्ग में 8 से 13 उम्र के बच्चों ने विभिन्न स्वांग की भूमिका अदा करते हुए समाज को सुंदर मैसेज दिया तथा अपनी अदाकारी से मंत्रमुग्ध किया। स्वांग प्रतियोगिता के निर्णायक कि महती भूमिका निभाते हुए श्रीमती रश्मि राठी एवं श्रीमती तृप्ति बिहानी ने प्रथम वर्ग में मास्टर लेख भट्टड़- प्रथम तथा सुश्री राघवी दम्मानी – द्वितिय रही। वहीं दुसरे वर्ग में सुश्री निधि डागा प्रथम तथा सुश्री झलक दम्मानी द्वितीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सभी को उपहार दिए गए। समारोह के उद्घाटन सत्र का संचालन करते हुए श्री अरविन्द सोनी ने माहेश्वरी सभा अध्यक्ष श्री सीताराम बिहानी, सचिव सुरेन्द्र लाहोटी, समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपत्ति नंदकिशोर माहेश्वरी (सोनी), विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्वांचल कैलाश काबरा, पूर्वोत्तर माहेश्वरी सभा सचिव राज कुमार सोमानी, पूर्वोतर माहेश्वरी महिला संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती सीता देवी झंवर, आसाम माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष भगवान दास दम्मानी, महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती वर्षा सोमानी युवा संगठन अध्यक्ष शिवरतन सोनी, कार्यक्रम संयोजक बनवारी बिड़ला एवं संतोष तापड़िया, सह संयोजक राजेश सोनी एवं नारायण गट्टाणी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण के साथ मंच आमंत्रित किया तथा सभी का दुपट्टा एवं पगड़ी पहनाकर कर अभिनंदन के पश्चात भगवान महेश की पूजा-अर्चना तथा सामुहिक महेश वंदना हुई। मुख्य अतिथि एवं अन्य वरिष्ठजनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। संयोजक बनवारी बिड़ला के स्वागत उद्बोधन के पश्चात अध्यक्ष सीताराम बिहानी ने मायड़ भाषा में अपने उद्गार रखते। विशिष्ट अतिथि कैलाश काबरा द्वारा शुभकामना संदेश के पश्चात रमेश चांडक ने मुख्य अतिथि का परिचय करवाया, मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में शुभैच्छाओं के साथ समाज के एकजुटता की सराहना करते हुए सभा के कार्यों की सराहना की। सभा सचिव श्री सुरेंद्र लाहोटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

माहेश्वरी सभा का रंगारंग होली उत्सव संपन्न
माहेश्वरी सभा का रंगारंग होली उत्सव संपन्न