मारुति सुजुकी अप्रैल से वाहनों की कीमत में 4 फीसदी तक का करेगी बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी अप्रैल से वाहनों की कीमत में 4 फीसदी तक का करेगी बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी अप्रैल से वाहनों की कीमत में 4 फीसदी तक का करेगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए यह वृद्धि करेगी, जो मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।

मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को नियामक फाइलिंग में बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर उसने अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है।

कंपनी ने कहा कि वह अपने वाहनों की कीमतों में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। मारुति

सुजुकी घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो के 10 से लेकर इनविक्टो तक के मॉडल को बेचती है। एमएसआईएल ने पिछले साल दिसंबर, 2024 में अपने वाहनों की कीमतों में 4 फीसदी की वृद्धि की थी, जो जनवरी 2025 में लागू हुआ था। इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया ने अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।

उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड वर्तमान में भारत से सालाना तीन लाख वाहनों का निर्यात कर रही है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 3,206.8 करोड़ रुपये की तुलना में चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 3,727 करोड़ रुपये रहा था।

मारुति सुजुकी अप्रैल से वाहनों की कीमत में 4 फीसदी तक का करेगी बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी अप्रैल से वाहनों की कीमत में 4 फीसदी तक का करेगी बढ़ोतरी
Skip to content