महिला क्रिकेट का घरेलू सत्र 19 से, मंधाना महाराष्ट्र से खेलेंगी
नई दिल्ली। महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के घरेलू सत्र में महाराष्ट्र की ओर से खेलने की संभावना है। ये 19 अक्टूबर से अगले साल 26 जनवरी तक आयोजित होगा इसी कारण मंधाना ने महिलाओं की बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) से भी नाम वापस ले लिया था। तब मंधाना ने कहा था कि वह आगामी घरेलू सत्र पर ध्यान लगाना चाहती हैं और साथ ही आगे के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय वर्ष के लिए अपने कार्यभार का प्रबंधन करना चाहती हैं। वहीं डब्ल्यूबीबीएल में भारत की हरमनप्रीत (मेलबर्न रेनेगेड्स) और जेमिमा (मेलबर्न स्टार्स) से खेलेंगी। मंधाना पिछले साल भी डब्ल्यूबीबीएल में शामिल नहीं हुई थीं। रिपोर्ट के अनुसार डब्ल्यूबीबीएल 19 अक्टूबर से दो दिसंबर तक चलेगा। इसके लिए इंग्लैंड विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट पूल में सबसे आगे हैं जिसकी 35 खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 20 खिलाड़ियों से दूसरे नंबर पर है जिसमें करिश्माई सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ट, लिजेल ली और शबनीम इस्माइल मौजूद हैं।