महिंद्रा थार रॉक्स को मिलीं 1.76 लाख से ज्यादा बुकिंग

स्वदेशी कंपनी महिंद्रा की महिंद्रा थार रॉक्स 5- डोर कार की गुरुवार को बुकिंग शुरू की गई है। बुकिंग शुरु होने के सिर्फ एक घंटे के बाद ही इस एसयूवी को 1,76,218 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई है। महिंद्रा थार रॉक्स में पहला 2.0-लीटर टर्बो- पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 162एचपी की पावर और 330एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 152एचपी की पावर और 330 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन मैनुअल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़े गए हैं। इस गाड़ी में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, थ्री- प्वाइंटेड सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स भारतीय बाजार में 15 अगस्त को लॉन्च की गई थी। इस गाड़ी के बेस पेट्रोल वेरिएंट (एमएक्सआई) की शुरुआती कीमत 12.99 लाख और बेस डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।

महिंद्रा थार रॉक्स को मिलीं 1.76 लाख से ज्यादा बुकिंग
Skip to content