महाराष्ट्र के कर्जत में रेलवे ट्रैक पर गिरी कार मालगाड़ी से टकराकर क्षतिग्रस्त, 3 लोगों की मौत
मुंबई, 07 नवंबर (हि.स.)। कर्जत-नेरल मार्ग पर किरवली ब्रिज से मंगलवार को तड़के चार बजे एक अनियंत्रित कार नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी और उसी समय गुजर रही मालगाड़ी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में हो रहा है, दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार कर्जत से नेरल की ओर जा रही इस कार में छह लोग सवार थे। मंगलवार को तड़के चार बजे अचानक कार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे कार पुल से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई। संयोग से इसी दरम्यान रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई और कार को कुचल दिया। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव कार्य करते हुए कार में सवार घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की छानबीन हाईवे पुलिस के साथ रेलवे पुलिस भी कर रही है।