महादेव सट्टेबाजी : डाबर ग्रुप के चेयरमैन मोहित बर्मन भी आरोपियों में शामिल
मुंबई (हि.स.) । महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज केस में डाबर ग्रुप के अध्यक्ष मोहित बर्मन और निदेशक गौरव बर्मन का नाम भी शामिल है । माटंगा पुलिस स्टेशन की टीम की ओर से इस मामले में 31 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, यह मामला माटुंगा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बनकर की शिकायत के आधार पर 07 नवंबर को माटुंगा पुलिस स्टेशन की टीम ने दर्ज किया है। मामले की गहन छानबीन माटुंगा पुलिस स्टेशन के साथ मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी कर रही है। इस मामले में अब तक छानबीन में पता चला है कि ऐप को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल, कई अन्य सहयोगियों और भागीदारों द्वारा चलाया जा रहा था। महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी कर रही है । बर्मन परिवार ने कहा कि एफआईआर बर्मन परिवार द्वारा रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अधिग्रहण को रोकने के प्रयास में निहित स्वार्थों द्वारा किया गया है। हमें ऐसी किसी भी एफआईआर पर कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। हालांकि, हमने एफआईआर देखी है जिसे मीडिया हाउसों में प्रसारित किया जा रहा है। एफआईआर बिल्कुल झूठी और निराधार है। मीडिया में प्रसारित की जा रही एफआईआर की एक प्रति से पता चलता है कि आरोप लगाए जा रहे हैं मोहित बर्मन और गौरव बर्मन सीधे तौर पर कुछ आरोपियों से संबंधित हैं।