कछार (हिंस ) । जिरीघाट थानांतर्गत लखीनगर इलाके में हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। जिरीघाट पुलिस ने आज बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर जिरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखीनगर में 29वीं असम राइफल के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान हेनलेनमांग ल्होवुम (26) सेनापति, मणिपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक 32 एमएम पिस्तौल के साथ पांच राउंड कारतूस से भरी एक मैगजीन जब्त की गई। पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आगे की जांच जारी है।