इंफाल। मणिपुर के तेंग्नौपाल जिले के सेनाम गांव में सुरक्षाबलों ने 21 बड़े और मध्यम आकार के इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक बयान में बताया कि 10 बड़े, 11 मध्यम आकार के आईईडी, 42 देसी ग्रेनेड, हैंड ग्रेनेड, दो चीनी ग्रेनेड और 34 पेट्रोल बम बरामद हुए हैं। उसने बताया कि इसके अलावा एक देशी ‘लेथोड’ बंदूक, एक राइफल और पिस्तौल, दो पोंपी बंदूकें और डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। मणिपुर में पिछले साल मई से मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हुई हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।