गुवाहाटी (हिंस) । गुवाहाटी की हाथीगांव पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी के मामले में शामिल एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हाथीगांव पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान हाथीगांव खानकाह के करीब परीजा पथ पर चलाए गए अभियान के दौरान तीन ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मरियम खातून ( 23 ), नुरुल अमीन (28) और समेजउद्दीन (33) के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों के पास से 15 साबूदानी में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। जिसका वजन 192 ग्राम आंका गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है ।