कोकराझाड़ (विभास) । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के सीमा चौकी दादगिरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी दादागिरी व सोनापुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत भूटान पिलर संख्या – 169 / 1 के पास ज्वाइंट मोबाईल चेकिंग पोस्ट लगाया गया। एसएसबी नफरी को देख कर भूटान से भारत आ रहे एक महिन्द्रा बोलेरो के चालक ने ज्वाइंट मोबाईल चेकिंग पोस्ट पर लगे एसएसबी की वाहन को टक्कर मारा और वाहन चालक फरार हो गया। इसके बाद वाहन की तलाशी ली गई। उसमें अवैध रूप से भारी मात्रा में भूटानी स्ट्रॉंग बियर ड्रक 11000 ( 650 एमएल) कुल मात्रा 215 बोतल मिले। एसएसबी की टीम के द्वारा वाहन सहित बियर बोतलों को भी जब्त किया गया। जब्त किए गए अवैध भूटानी बियर व महिन्द्रा बोलेरो को पुलिस आउट पोस्ट हातीसार, दादगिरी को अग्रिम कार्रवाई हेतू सौंप दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार भारत-भूटान सीमा पर गस्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।