भारतीय अटल सेना की राष्ट्रवादी महिला मोर्चा ने आमबाड़ी स्थित स्कूल में चार बेंच दिया

गुवाहाटी (विभास )। भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी महिला मोर्चा का अटल सेवा सप्ताह का दूसरा दिन आमबाड़ी तिनाली मै स्कूल में चार बेंच का सेट दिया 200 से अधिक बच्चों को खाना दिया गया। साथ में जूस भी वितरण किया गया। अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में सभी शिक्षकों का समान किया गया। महामंत्री डिंपल शर्मा कोषाध्यक्ष शांती कुंडलिया की उपस्थित में कार्यक्रम सयोजिका अनिता गुप्ता कविता बेड़िया पूजा अग्रवाल नितू गोयंका चिनू हवेलिया सुशीला अग्रवाल का भरपूर सहयोग मीलासभी सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही।

भारतीय अटल सेना की राष्ट्रवादी महिला मोर्चा ने आमबाड़ी स्थित स्कूल में चार बेंच दिया
Skip to content