जोहांसबर्ग। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला टी20 मुकाबला 8 नवंबर को खेलेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्षमण होंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा इस सीरीज का पहला तीसरा और चौथा टी20 मैच शाम 8.30 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी20 मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा इस सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्टस 18 नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी होगी सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा जबकि अगले तीन मैच 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे, भारतीय टीम इस प्रकार है सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार, आवेश खान और यश दयाल |