नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल मिलाकर 54,800 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव के अनुसार बैंकों ने एक आंतरिक दस्तावेज के माध्यम से अतिरिक्त टियर-1 (एटी-1) और टियर-2 बॉन्ड जारी करने की योजना बनाई है। एटी-1 और टियर-2 दोनों बॉन्ड पूंजी जुटाने के नियामकीय साधन हैं। बैंक बेसल-3 मानदंडों के तहत, ये बॉन्ड पूंजी पर्याप्तता जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं। अब तक चालू वित्त वर्ष में केवल भारतीय स्टेट बैंक और केनरा बैंक ने एटी-1 बॉन्ड जारी करके रकम जुटाई है। एसबीआई ने 5,000 करोड़ रुपये और केनरा बैंक ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।