बेलतला में हुई सनसनीखेज चोरी के आरोपी गिरफ्तार

कामरूप जिले में बाढ़ की तैयारियों पर समीक्षा बैठक बाढ़
कामरूप जिले में बाढ़ की तैयारियों पर समीक्षा बैठक बाढ़

गुवाहाटी (हिंस)। बेलतला के सुंदरम अपार्टमेंट में हुई सनसनीखेज चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बेतला जयनगर इलाके में बीते 26 फरवरी को सुंदरम अपार्टमेंट में चोरी हुई थी । घर का मालिक बाहर था, तब चोरों ने एक लाख रुपए नकद, सोने के गहने और कीमती सामान लूट लिए थे। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि पुलिस जांच में दो कुख्यात चोर, हसन अली (29) और राशिदुल हक (26) का नाम सामने आया। खुफिया इनपुट पर पुलिस ने शुक्रवार देररात अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि चोरी का सामान जौहरी फज अली ( 45 ) को बेचा गया था। पुलिस ने जौहरी को भी पकड़ लिया है। साथ ही चोरी सामानों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है। बरामद सामानों में 2.5 लाख रुपए नकद, और चांदी के गहने (दो सोने की चेन, एक अंगूठी, 11 जोड़ी झुमके, एक जोड़ी चूड़ी, चांदी की एक चेन, तीन अंगूठी, दो बार, तीन ब्रेसलेट, एक जोड़ी रिंग, तीन लॉकेट), पीतल की छड़ें और पिघलाने के औजार, एक्टिवा स्कूटी (एएस – 01 बीएक्स – 1932), चोरी के दौरान पहने गए कपड़े तथा दो चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए गए।

कामरूप जिले में बाढ़ की तैयारियों पर समीक्षा बैठक बाढ़
कामरूप जिले में बाढ़ की तैयारियों पर समीक्षा बैठक बाढ़