बीएसएफ का 60 वां स्थापना दिवस आज जोधपुर में मनाया जाएगा, कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास

जोधपुर ( हंस ) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 60वां स्थापना दिवस रविवार को जोधपुर में मनाया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह होंगे। यह पहला मौका है जब जोधपुर स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय को स्थापना दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी मिली है। यह बीएसएफ का हीरक जयंती वर्ष भी है। बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र ग्राउंड पर इसको लेकर शुक्रवार को फुल ड्रेस परेड रिहर्सल हुई। इसमें बीएसएफ के देश भर के फ्रंटियर मुख्यालय के जवानों ने हिस्सा लिया। बीएसएफ की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर प्रशिक्षण केंद्र में आज प्रस्तावित कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। मुख्य कार्यक्रम रविवार को होगा। फुल ड्रेस रिहर्सल में आज बीएसएफ से देश भर के अधिकारी जुटे। परेड में पहली बार महिला कंटीजेंट शामिल हुई । परेड में राजस्थान, गुजरात, साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गोहाटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, के कंटेंडेंट शामिल हुए। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, जोधपुर फ्रंटियर में महानिरीक्षक एमएल गर्ग मौजूद रहे। गृह मंत्री की जगह डमी अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने परेड की सलामी ली। परेड में बीएसएफ की महिला कंटीजेंट, कश्मीर, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, निशान साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम एंड कछार, आर्टली, कम्युनिकेशन और कैमल कंटीजेंट के जवान शामिल हुए। रविवार को होने वाली मुख्य परेड में स्वदेशी हेलीकॉप्टर ध्रुव व एमआई 17 शामिल होंगे। फुल ड्रेस रिहर्सल में मार्कर कॉल के साथ परेड का विधिवत उद्घाटन हुआ, महिला कंटीजेंट सहित अन्य राज्यों के कंटीजेंट कतारबद्ध परेड के लिए मैदान में आए। परेड में आर्टिलरी कंटीजेंट, अश्व कंटीजेंट, केमल, और केमल माउंट बैंड कंटीजेंट चंदेल परेड मैदान में मौजूद थे । बैंड पर कदमताल, सुनहरी वर्दी में कदम कदम मिला कर परेड की। बता दे कि यह पहला अवसर है कि परेड में महिला शामिल हुई। बीएसएफ की श्वान टीम ने राहत व बचाव कार्य का प्रदर्शन किया। सबसे पहले श्वान ने गुलदस्ता मुंह में दबा कर चीफ गेस्ट को गुलदस्ता दिया, श्वान के आंखों पर पट्टी बांधी और वह रस्सी का पुल पार कर गया, इस टीम ने गजब के करतब दिखा कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में 2020 में जम्मू में पाकिस्तान की गोलीबारी का मुकाबला करने वाले सात जवानों को पुलिस मेडल गैलेंट्री पदक दिया जाएगा। इसमें कांस्टेबल अवनीश कुमार, मोहम्मद बाकीबुल्ला हक, अनिल शर्मा, अवतार सिंह, राजू चौधरी, बी रामानुजेय, अनिल यादव शामिल है।

बीएसएफ का 60 वां स्थापना दिवस आज जोधपुर में मनाया जाएगा, कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास
Skip to content