लखीमपुर (हिंस) । बिहपुरिया में आज लगी भीषण आग भीषण आग में दुकानें जलकर राख हो गई। आग दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगी। ये दुकानें कनक सरकार और बबन सरकार नामक दो लोगों की बताई गई है। आग दुर्गा पूजा में जलाए गए दीये से लगी । फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।