जैतो। 32वां ऑल इंडिया बाबा फरीद गोल्ड कप घरेलू हॉकी टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरु होगा। इसके लिए तैयारियों जोरों पर हैं। इसमें 12 टीमें खेलेंगी । ये टूर्नामेंट हॉकी क्लब फरीदकोट में 19 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट बाबा फरीद आगमन पर्व पर आयोजित किया जा रहा है। बाबा फरीद हॉकी क्लब फरीदकोट के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह के अनुसार इस राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में देश की 12 टीमें भाग लेंगी जिनमें जरखड़ अकादमी, ईएमई. जालंधर, एएमसी जालंधर, डीएसएफ जालंधर, सीआरपीएफ नवी दिल्ली, भारतीय नौसेना मुंबई, पीएसपीसी पटियाला, रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, लवली यूनिवर्सिटी, मेलबर्न क्लब फरीदकोट क्लब इलेवन आदि टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट से खेल की युवा प्रतिभाएं सामने आयेंगी। जिन्हें अपने कौशल को दिखाने का एक मंच मिलेगा।