बाजार में गिरावट के बावजूद निवेशकों को 1.33 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली। गुरुवार की जोरदार मजबूती के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बाद चुनिंदा शेयरों में हुई बिकवाली की वजह से लाल निशान में बंद हुआ । हालांकि ब्रॉडर मार्केट में शुक्रवार को खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण निवेशकों की संपत्ति में एक दिन में ही 1.33 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत और निफ्टी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। दूसरी ओर, ऑयल एंड गैस, एनर्जी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह फार्मास्यूटिकल, यूटिलिटी और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी में दबाव होने के बावजूद ब्रॉडर मार्केट में शुक्रवार को लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया। शुक्रवार को शेयर बाजार में आई गिरावट के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार को कारोबार के बाद बढ़ कर 468.69 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 467.36 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को कारोबार से करीब 1.33 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया । शुक्रवार को दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,067 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,477 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,481 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 109 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में शुक्रवार को 2,455 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,551 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 904 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 12 शेयर बढ़त के साथ और 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को ऑल टाइम हाई ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 128.84 अंक की मजबूती के साथ 83,091.55 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 309.49 अंक टूट कर 82,653.22 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की स्थिति में सुधार भी हुआ। दिन भर हुई खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 71.77 अंक की कमजोरी के साथ 82,890.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी शुक्रवार को 41.55 अंक की तेजी के साथ 25,430.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में मुनाफा वसूली के कारण ये सूचकांक 96.45 अंक टूट कर 25,292.45 अंक के स्तर तक आ गया। हालांकि इस गिरावट के बाद लिवालों ने खरीदारी का जोर बनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से इस सूचकांक की स्थिति में मामूली सुधार भी हुआ। दिनभर हुई लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी 32.40 अंक की गिरावट के साथ 25,356.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो 3.88 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.29 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.13 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.43 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 1.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ शुक्रवार को टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.57 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.39 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.28 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.09 प्रतिशत और आईटीसी 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुक्रवार को टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

बाजार में गिरावट के बावजूद निवेशकों को 1.33 लाख करोड़ का मुनाफा
Skip to content