गुवाहाटी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि रिजर्व बैंक की अनुमति के बिना वित्तीय प्रतिष्ठान खोलकर वित्तीय लेनदेन करने वाले हर व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में अबतक 30 से अधिक लोगों को राज्य में गिरफ्तार किया जा चुका है। सीआईडी मामले की जांच कर रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक को यदि आवश्यकता महसूस हुई तो इस मामले को लेकर एसआईटी गठित की जाएगी। मुख्यमंत्री आज अपने चार दिवसीय ऊपरी असम के पांच जिलों के दौरे के तीसरे दिन डिब्रूगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा मामला यहां पर सामने आया है इसी तरह के अवैध लेनदेन असम के साथ-साथ पूरे देश में किए जा रहे हैं। असम सरकार इसको लेकर केंद्र सरकार के साथ भी बातचीत कर रही है। मुख्यमंत्री ने आज डिब्रूगढ़ स्थित इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शीघ्र ही यहां एक भव्य इस्कॉन मंदिर बनकर तैयार होने वाला है। उन्होंने कहा कि अपने डिब्रूगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने इस्कॉन मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व आज डिब्रूगढ़ में मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में भाग लिया। समारोह में उनके साथ राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू एवं उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगी मंत्री, विधायक एवं भाजपा नेता मौजूद रहे। अपने डिब्रूगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री आज यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि अपनी यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शोणितपुर जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं, यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री लखीमपुर जिले में पहुंचे। लखीमपुर में मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। लखीमपुर में बुधवार की रात असम कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। लखीमपुर में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री लखीमपुर स्थित ऐतिहासिक पदुमनि आई थान पहुंचे। वहां पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक मानव डेका भी मौजूद रहे। इसके बाद अपनी यात्रा के तीसरे दिन आज मुख्यमंत्री डिब्रूगढ़ में हैं ।