फ्लाईओवर हवाई अड्डा से बरसापाड़ा तक बनेगा : सीएम श्रद्धांजलि फ्लाईओवर का लोकार्पण
गुवाहाटी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने आज कहा कि गुवाहाटी को गेटवे ऑफ नॉर्थ ईस्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए गुवाहाटी में कई और फ्लाईओवर और रोटरी बनाने की योजना पर सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से बरसापारा स्टेडियम तक फ्लाईओवर बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है। वहीं, गुवाहाटी में एफसीआई से हैंडिक कॉलेज तक 6.5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण जीएनबी रोड पर किया जाएगा। जिसका निर्माण कार्य जनवरी में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही असम सरकार गुवाहाटी में कई रॉटरी का निर्माण करने की योजना पर कार्य कर रही है। ये बातें मुख्यमंत्री डॉ शर्मा ने आज राजधानी के आरजी बरुवा रोड में नवनिर्मित श्रद्धांजलि फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के शहरी विकास आदि मामलों के मंत्री अशोक सिंघल, गुवाहाटी के विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य, अतुल बोरा, रमेंद्र नारायण कलिता, गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन शरणिया, राज्य के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह, राज्य के मुख्य सचिव पवन बरठाकुर समेत बड़ी संख्या में सरकारी पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उधर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने आज गुवाहाटी में जू-रोड पर नवनिर्मित श्रद्धांजलि फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य के शहरी विकास आदि मामलों के मंत्री अशोक सिंघल, भाजपा विधायक अतुल बोरा, अगप विधायक रमेंद्र नारायण कलिता, गुवाहाटी पौर निगम के मेयर मृगेन शरणिया समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि विश्वकर्मा पूजा के दिन मुख्यमंत्री ने कामाख्या गेट पर नवनिर्मित नीलांचल फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर यह घोषणा की थी कि दुर्गा पूजा की महापंचमी के शुभ अवसर पर इस पुल का उद्घाटन किया जाएगा। अपनी घोषणा के अनुरूप आज इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया । यह महत्वाकांक्षी फ्लाईओवर निर्धारित समय से 11 महीने पहले बनकर तैयार हो चुका है। गुवाहाटी की दूसरी सबसे लंबी 2.3 किलोमीटर की इस फ्लाईओवर को उद्घाटन के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। फ्लाईओवर के ऊपर तथा नीचे विभिन्न प्रकार की लाइटें लगा दी गई हैं । फ्लावर के दोनों तरफ ऊपर और फ्लाईओवर के नीचे खंभों, रैलिंग आदि पर विभिन्न प्रकार के पेंटिंग किए गए हैं, जिससे यह फ्लाईओवर काफी आकर्षक दिख रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए सुबह बताया था कि कुल 316 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह फ्लाईओवर गुवाहाटी की इस व्यस्त सड़क पर ट्राफिक जाम की समस्या को कम करने में सहायक होगा।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});