फिल्म फतेह का टीजर हुआ रिलीज

लोगों के मसीहा के नाम से मशहूर सोनू सूद अब निर्देशक के रूप में अपने करियर की नई शुरूआत करने जा रहे हैं। उनकी पहली निर्देशन फिल्म फतेह का टीजर आज पुष्पा 2: द रूल के साथ सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टीजर का अनावरण 9 दिसंबर को किया जाएगा। सोनू सूद ने अपने इस निर्देशन को जुनून और उद्देश्य की यात्रा बताया। उन्होंने कहा, फतेह डिजिटल दुनिया की छाया में लड़ी गई अनदेखी लड़ाइयों को दशार्ती है । यह हर उस नायक को मेरी श्रद्धांजलि है जो असंभव बाधाओं के खिलाफ लड़ने का साहस रखता है। मैं दर्शकों को फतेह की एड्रेनालाईन, भावनाओं और विशुद्ध शक्ति का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं। इस एक्शन- थ्रिलर में सोनू सूद के साथ जैकलीन फनांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोनू की निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म उनकी अब तक की छवि और काम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करती है।

फिल्म फतेह का टीजर हुआ रिलीज
Skip to content