फिल्म ओडेला 2 का महाकुंभ में भव्य टीजर लॉन्च

फिल्म ओडेला 2 का महाकुंभ में भव्य टीजर लॉन्च
फिल्म ओडेला 2 का महाकुंभ में भव्य टीजर लॉन्च

तमन्ना भाटिया की आगामी फिल्म ओडेला 2 का टीजर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। यह पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म का टीजर इतने बड़े धार्मिक आयोजन में रिलीज किया गया हो। तमन्ना इस फिल्म में एक शक्तिशाली नागा साधु की भूमिका निभा रही हैं, और उनके इस अनोखे अवतार ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। फिल्म के पहले पोस्टर में ही तमन्ना का लुक काफी प्रभावशाली नजर आया था, जिससे फैंस की उत्सुकता बढ़ गई थी। टीजर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा कि यह फिल्म अच्छाई और बु- राई के बीच की शाश्वत लड़ाई को दशार्ती है, जिसमें वह एक सशक्त और आत्मनिर्भर नायिका के रूप में नजर आएंगी। टीजर के लॉन्च होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और फैंस ने तमन्ना की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस की जमकर तारीफ की। फिल्म में दमदार विजुअल्स और एक अनोखी कहानी होने की उम्मीद जताई जा रही है । ओडेला 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और इसके जरिए तमन्ना अपने करियर में एक नया आयाम जोड़ने जा रही हैं।

फिल्म ओडेला 2 का महाकुंभ में भव्य टीजर लॉन्च
फिल्म ओडेला 2 का महाकुंभ में भव्य टीजर लॉन्च