
कोकराझाड़ (हिंस) । कोकराझाड़ जिला के फकीराग्राम महाविद्यालय में छात्र एकता सभा और महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण समिति के सहयोग से आज महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया का युवाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बीटीआर ( बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन ) के साथ-साथ अन्य कई महाविद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया ।
