रंगिया (विभास) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के हजारीबाग से कामरूप जिले के बोको के नागोपारा में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के राष्ट्रीय जनजातीय छात्रों के लिए शिक्षा सोसायटी के तहत बनने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशभर में ऐसे कुल 40 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया और 25 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखी। इस मौके पर बोको में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार के शिक्षा जनजाति परीक्रमा विभाग के मंत्री डॉ. रनोज पेगु, राज्य सरकार के पर्यावरण और वन तथा कामरूप ग्रामीण जिले के अभिभावक मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र की सांसद बिजुली कलिता मेधी, बोको की विधायिका नंदिता दास, राभा हासोंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य टंकेश्वर राभा, जनजातीय कार्य (ऊपरी ) विभाग के प्रधान सचिव मुकेश साहू और कामरूप जिले के जिला आयुक्त देव कुमार मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्री डॉ. रनोज पेगु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्चुअल माध्यम से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की आधारशिला स्थापन करने के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की अर्थ सामाजिक अवस्था के विकास की दिशा में शिक्षा एक अन्यतम महत्वपूर्ण कारक है। इसलिए सभी नागरिकों को राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जिस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखी गई है, उसमें कुल 480 विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, खेल प्रशिक्षण और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दूसरी ओर कामरूप जिले के अभिभावक मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने कहा कि यह जिले के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कामरूप जिले के बोको की आदिवासी बस्ती में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छात्रों को शैक्षणिक के साथ-साथ कौशल विकास की सुविधाएं भी प्रदान करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के सामने दीपक प्रज्वलन और पुष्पांजलि समारोह के साथ हुई ।