इंफाल। मणिपुर पुलिस ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल पर रविवार को चिंता जताई। डीआइजी ( रेंज 1 ) हीरोजीत सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारी स्वचालित हथियारों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे पास विरोध प्रदर्शनों के दौरान स्वचालित हथियारों से फायरिंग किए जाने का साक्ष्य है। खाबेइसोई में हाल ही में स्वचालित हथियारों से की गई गोलीबारी में इंफाल ईस्ट कमांडो के एक अधिकारी और एक अन्य कर्मी घायल हो गए। डीआइजी ने कहा कि हम लोगों से अपनी मांगों के लिए लोकतांत्रिक और अहिंसक तरीकों का इस्तेमाल करने का आग्रह करते हैं। पुलिस को निशाना बनाने के उद्देश्य से किए जाने वाले विरोध प्रदर्शनों को तुरंत बंद किया जाए। कानून-व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है । अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में प्रवेश करने और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खबरों के अनुसार मणिपुर सरकार ने पांच जिलों में इंटरनेट निलंबन और मोबाइल डाटा सेवाओं को 20 सितंबर तक बढ़ा दिया है। राज्य के गृह विभाग ने रविवार को आदेश जारी कर इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग जिलों में इंटरनेट और मोबाइल डाटा सेवाओं के निलंबन को बढ़ा दिया । इससे पहले राज्य सरकार ने 10 सितंबर से पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया था । यह प्रतिबंध रविवार को समाप्त होना था, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला किया।