गुवाहाटी (हिंस)। फ्रांस के पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच आयोजित ग्रीष्मकालीन ओलंपिक- 24 के दौरान सशस्त्र सीमा बल, सीमांत गुवाहाटी की 6वीं वाहिनी का श्वान-768 राजा भी शामिल हुआ था। पेरिस लौटने के बाद आज आयोजित एक समारोह में एसएसबी के महानिरीक्षक ने श्वान राजा को सम्मानित किया। ज्ञात हो कि राजा विस्फोटक खोजी श्रेणी का जर्मन शेफर्ड नस्ल का श्वान है। श्वान राजा अपने परिचारक आरक्षी (सामान्य) विकाश कुमार के साथ पेरिस ओलंपिक-24 के दौरान तैनात अर्धसैनिक बलों के श्वान दस्ता का हिस्सा रहा। जिसका दायित्व ओलंपिक आयोजन स्थलों की विस्फोटक गतिविधियों से बचाव करना था। इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को पूर्ण करने के पश्चात श्वान राजा अपने परिचारक के साथ भारत वापस आया एवं 02 सितंबर को 6वीं वाहिनी एसएसबी, रानिगुली में वापसी की। एसएसबी सीमांत गुवाहाटी के महानिरीक्षक सुधीर वर्मा ने श्वान राजा एवं उसके परिचारक को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के निर्वहन एवं एसएसबी का मान बढ़ाने के लिए सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी में आज आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया।