
गुवाहाटी (हिंस) । यात्री ट्रेन सेवाओं की दक्षता और विश्वसनीयता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) 12 मार्च को भारतीय रेलवे के सभी जोनों के बीच समय पाबंद में दूसरा सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। समय पर परिचालन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए, पूसीरे ने उस दिन 138 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया, जिनमें से 132 ट्रेनें समय पर चलीं, जिससे 95.65 फीसदी का उत्कृष्ट समयपालन हासिल हुआ। पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि इस उपलब्धि के पीछे एक महत्वपूर्ण कारक पूसीरे जोन के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीओए (कंट्रोल ऑफिस एप्लीकेशन) एकीकृत डेटा लॉगर प्रणाली का सफल कार्यान्वयन है।
