पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए चला रहा स्पेशल ट्रेनें

गुवाहाटी (हिंस)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने इस त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षा और आरामदायक सफर सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की हैं, ताकि सेवा की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूसीरे के क्षेत्राधिकार से आवाजाही हेतु कुल 44 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिनमें 500 से अधिक फेरें शामिल हैं। निर्धारित यात्री ट्रेनों के अलावा ये स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ पूजा के लिए पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य जैसे देश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों की ओर प्रमुख गंतव्यों को जोड़ने हेतु चलाई जा रही हैं। पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने मंगलवार को बताया कि त्योहारों के दौरान पूसीरे ने अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में योजनाबद्ध तरीके से सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं। सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। स्टेशनों पर भीड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को तैनात किया गया है। भारी भीड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने और भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्मों, फुट-ओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को मुस्तैद किया गया है। इसके अतिरिक्त, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखने और यात्रियों को वास्तविक समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशनों पर सामान्य कोचों में प्रवेश के लिए कतार प्रणाली अपनाई गई है। ट्रेनों / कोचों के बारे में उचित घोषणा समय पर सुनिश्चित की जाती है, ताकि यात्रियों को प्लेटफॉर्म के स्थान के बारे में पता चल सके, जहां से ट्रेनें रवाना होंगी। प्रारंभिक और गंतव्य स्टेशनों पर ट्रेनों में आसानी से चढ़ने और उतरने की व्यवस्था की गई है। त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में यात्रा करते समय यात्रियों को जागरूक करने के लिए नियमित आधार पर पूरे द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए चला रहा स्पेशल ट्रेनें
Skip to content