अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को चुनाव में ज्यादा चंदा मिल रहा है। वह चुनाव में रिपब्लिकन प्रत्याशी से ज्यादा खर्च कर रही हैं। अमेरिका में मतदाता जिस पार्टी के उम्मीदवार को जिताना होता है, उस उम्मीदवार को ज्यादा चंदा मिलता है। 2020 के इलेक्शन में जो वाईडेन के चुनाव में ट्रंप से ज्यादा पैसा चुनाव प्रचार में खर्च हुआ था। वर्तमान मे राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रही, कमला हैरिस को अगस्त माह में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से 376 करोड रुपए अधिक चंदा मिला था । कमला हेरिस को अभी तक 8300 करोड रुपए से ज्यादा का चंदा मिल चुका है। जबकि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को अभी तक चुनाव चंदे के रूप में 5700 करोड रुपए ही मिले हैं। चुनावी चंदा बता रहा है, कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में इस बार कमला हैरिस ने बढ़त ले ली है। कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने जा रही हैं।