कैथल ( हिंस ) । अपने ही गांव के एक व्यक्ति को महिलाओं के जाल में फंसा कर उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे न्याय की हिरासत में भेजा है। थाना शहर में दर्ज करवाए गए मामले के अनुसार गांव धनौरी निवासी इंदर सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को उसके पास एक महिला कि काल आई थी। जिसे बातचीत के पास उसे अर्जुन नगर कैथल में अपने घर बुलाया था । मैं 15 नवंबर की शाम को उसे महिला के घर गया और वहां महिला ने उसके साथ जबरदस्ती नाजायज संबंध बनाए। जब वह वहां से लौटने लगा तो रास्ते में उसे महिला का फोन आया कि उसने उसके साथ गलत काम किया है। महिला ने कहा कि वह मामला दर्ज कराएगी नहीं तो उसे 6 लाख रुपए दो । इस तरह मामला 3 लाख रुपए में निपट गया। रविवार को थाना शहर पुलिस ने कुलदीप से रुपए लेते हुए महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । इस खेल का मास्टरमाइंड उसी के गांव का इंदर सिंह था । जिसे थाना शहर के एएसआई बलवान सिंह ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ब्लैकमेलिंग के खेल में शामिल दो महिलाओं व एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।