पूर्वी चंपारण,27अक्टूबर(हि.स.)।जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सिरसा गांव में गुरुवार की देर रात एक किसान की चाकूओ से गोद कर हत्या कर दी गई है।बताया जा रहा है,कि अपराधियो ने किसान बासुदेव प्रसाद कुशवाहा की हत्या करने के बाद दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार घटना के पीछे पिछले पंद्रह साल से चली आ रही आपसी रंजिश को कारण बताया जा रहा है।वही इस मामले में मृतक किसान के एक पोता समेत तीन लोगों को चिह्नित किया गया है।जिनकी खोज में छापेमारी की जा रही है।
मृतक किसान के परिजन ने बताया कि बासुदेव प्रसाद कुशवाहा सिरसा बाजार से चाय पीने के बाद अपनी साइकिल से घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच उनके घर के समीप घात लगाए कुछ लोगो ने उन्हे घेर कर हमला कर दिया।जिससे बचने के लिए बासुदेव घर में घुसे तो हमलावर भी उनके पीछे घर में घुस गए और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। गांव में दहशत फैलाने के लिए जाते-जाते हवा में दो राउंड फायरिंग भी की है।
बासुदेव के भतीजे मोहन प्रसाद ने बताया कि पंद्रह साल पूर्व अभिषेक और हमारे परिवार के बीच विवाद हुआ था।फिर पांच वर्ष पूर्व मारपीट भी हुई थी। दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा भी हुआ था। इस बीच गुरुवार को साजिश के तहत रिश्ते के पोता अभिषेक व अन्य ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।
मुफसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।एएसपी राज ने बताया कि हत्यारो को चिन्ह्रित किया गया है।परिजनो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।