सोनीपत (हिंस)। सोनीपत में गांव पिपली के पास शुक्रवार की सुबह पिकअप व ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 21 घायल हो गए। घायलों को फिरोजपुर बांगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देकर घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है। खरखौदा थाना पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। धान काटने के लिए लेबर लेने के लिए झज्जर के गांव रैया निवासी विजय कुमार अपनी पिकअप गाड़ी लेकर उत्तर प्रदेश गए थे। मजदूरों को लेकर आते समय लौटते समय शुक्रवार को केएमपी पर हादसा हो गया।