हनुमानगढ़ (हिंस)। जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में परलीका नोहर रोड पर शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। घायल का हरियाणा के सिरसा सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। गोगामेड़ी पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। थानाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि रात्रि करीब डेढ़ बजे के आस-पास पिकअप और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हो गया। नोहर सीओ सुभाष गोदारा ने बताया कि पिकअप मूंगफली से भरी हुई थी जो नोहर की तरफ से आ रही थी, वहीं बोलेरो भादरा की तरफ से आ रही थी । परलीका से नोहर की तरफ थोड़ी दूर चलते ही पेट्रोल पंप और राजेन्द्र स्कूल के बीच सड़क पर यह हादसा हुआ। मृतकों व घायलों की उम्र 20 से 50 साल के बीच है। शवों को नोहर के उप-जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया था। बाद में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं, घायल का इलाज सिरसा के सीटी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। थानाधिकारी राधेश्याम ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है।