लाहौर । बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद से ही पाकिस्तान के क्रिकेटर आलोचनाओं का शिकार हुए हैं। टीम का लोगों ने सोशल मीडिया पर भी मजाक उड़ाया है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान पाक के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम का प्रदर्शन भी खराब रहा जबकि आजम को टीम की बल्लेबाजी का मुख्य आधार माना जाता है। इसके बाद से ही आजम को भी सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक पाक यूट्यूबर ने आजम की आलोचना करते हुए कहा, आईपीएल में तो कोई उन्हें 130 रुपये में भी नहीं खरीदेगा। साथ ही कहा कि भारतीय बोर्ड ने आईपीएल में पाक खिलाड़ियों के भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है पर अगर ऐसा नहीं होते तो भी पाक खिलाड़ियों को कोई नहीं खरीदता। बाबर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 100 रन भी नहीं बना पाये। वहीं पाक टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, मैं पूरी तरह से हार की जिम्मेदारी लेता हूं और देश से माफी मांगता हूं। मसूद ने हार की जिम्मेदारी स्वीकार की, जबकि टीम की हार ने पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। वहीं पाक बोर्ड पीसीबी ने कहा है कि टीम में कई बदलाव किये जाएंगे।